VIDEO : बदकिस्मती का मारा, रिज़वान बेचारा, आउट होने के बाद दिखाया गुस्सा
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू में ही मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान(Mohammad Rizwan) काफी अनलकी तरीके से आउट हो गए हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का आठवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान(Multan Sultan) और इस्लामाबाद यूनाइटेड(Islamabad United) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू में ही मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान(Mohammad Rizwan) काफी अनलकी तरीके से आउट हो गए हैं। इस रन आउट के बाद वो काफी निराश और गुस्से में नज़र आए जिसके बाद उनका ये रिएक्शन कैमरे में भी कैद हो गया हैं।
दरअसल, मैच का 5वां ओवर मोहम्मद वसीम करने आए थे। इस ओवर की पांचवी बॉल के दौरान शान मसूद बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने वसीम की फुल टॉस बॉल पर स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया, जो कि सीधा गेंदबाज वसीम के हाथों पर लगा और उसके बाद नॉन स्ट्राइक साइड पर लगी विकेटो पर जाकर लगा।
Trending
जब ये सब घटना घटी उस दौरान रिज़़वान अपनी क्रीज से बाहर थे जिस वजह से वो अनलकी तरीके से रन आउट हो गए। रिजवान रन आउट होने के बाद काफी नाखुश नज़र आए और इसी के साथ उन्हें बल्ला घुमाकर अपने गुस्से का भी इज़हार किया। लेकिन सच तो यहीं है कि वो इससे ज्यादा और कुछ कर भी नहीं सकते थे जिस वजह से वह निराश होकर पेवेलियन लौट गए। इस रन आउट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और सभी फैंस इसे एक अनलकी डिसमिसल बता रहे हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि पीएसएल के इस मैच में इस्लामाबाद की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। अभी भी टीम के पास 10 ओवर बाकी है।
Unlucky dismissal @IsbUnited get a big wicket. #HBLPSL7 l #LevelHai l #IUvMS pic.twitter.com/ln6uRsNJCD
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 1, 2022