BBL 2021-22: इंडियन टीम को अपनी कप्तानी में अंडर19 वर्ल्ड कप जितवाने वाले उन्मुक्त चंद लगातार ही सुर्खियों में बन रहते है, पिछले साल उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में मौके ना मिल पाने के कारण संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद वो अमेरिका में करियर बनाने चले गए थे और बिग बैश लीग टूर्नामेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे। लेकिन अब उन्मुक्त एक बार फिर मौका ना मिल पाने के कारण निराश है और उन्होंने इसका इजहार सोशल मीडिया के जरिए किया है।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में इस साल मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम में उन्मुक्त चंद भी शामिल थे, लेकिन रेनेगेड्स की टीम ने पूरे सीजन में एक बार भी उन्मुक्त चंद को मैदान पर उतरकर अपना टेलेंट दिखाने का मौका नहीं दिया। यहीं वजह से की अब उन्मुक्त खासे नाराज और निराश नज़र आ रहे है, जिसका इज़हार उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है।
Feels more like a vacation. Thanks Melbourne!!
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) January 11, 2022
उन्मुक्त चंद ने ट्वीट पर मेलबर्न रेनेगेड्स को टारगेट करते हुए लिखा है कि 'ऐसा लग रहा है छुट्टियां मनाने आया हूं, धन्यवाद मेलबर्न।'