Unmukt Chand to play for Aaron Finch’s Melbourne Renegades in the upcoming edition (Image Source: Google)
भारत के पूर्व कप्तान और अब अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने वाले उन्मुक्त चंद ने खुद का नाम ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग में दिया है जिसमें वो मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
इसी के साथ वो अब अनौपचारिक तरीके से बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि मेलबर्न के कप्तान एरॉन फिंच हैं जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी है।
साल 2012 में चंद की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था और तब वो फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था। आईपीएल में भी वो राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो चुके हैं लेकिन उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले।