Arshdeep Singh Unwanted Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 59वां मुकाबला बीते रविवार, 18 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान PBKS के स्टार बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए बॉलिंग की शुरुआत करने आए थे जिसके दौरान राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने पांच बाउंड्री जड़ते हुए अर्शदीप के ओवर में पूरे 22 रन ठोके। बता दें कि इसी के साथ अब अर्शदीप पंजाब किंग्स के लिए पारी का पहला ओवर करते हुए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2014 में पंजाब किंग्स के लिए बॉलिंग की शुरुआत करते हुए 20 रन लुटाए थे। ये सभी रन ग्लेन मैक्सवेल को क्रिस गेल ने जड़े थे। हालांकि उनका ये अनचाहा रिकॉर्ड अब अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो गया है।