Karun Nair Unwanted Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स (ENG vs IND 1st Test) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर (Karun Nair) को शामिल किया गया है जो कि 8 साल बाद देश के लिए कोई टेस्ट इंटरनेशनल खेल रहे हैं। बता दें कि इसी के साथ अब करुण नायर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि करुण नायर ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले भारत के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वो टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि तब से लेकर अब तक (हेडिंग्ले टेस्ट) के बीच टीम इंडिया ने 77 टेस्ट मुकाबले खेले जो कि करुण नायर ने मिस किए। यही वज़ह है वो अब भारत के लिए दो टेस्ट मुकाबलों के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले खिलाड़ियों की अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यहां अभिनव मुकुंद को पीछे कर दिया है जिन्होंने देश के लिए दो टेस्ट मैचों के बीच पूरे 56 मुकाबले मिस किए थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जयदेव उनादकट का नाम दर्ज है जिन्हें टीम से ड्रॉप होने के 118 टेस्ट बाद दोबारा मौका मिला था।
Most Tests missed between two Test matches for India
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 20, 2025
118 - Jaydev Unadkat (2010–22)
87 - Dinesh Karthik (2010–18)
83 - Parthiv Patel (2008–16)
77* - Karun Nair (2017–25)
56 - Abhinav Mukund (2011–17) pic.twitter.com/zL0ZAp77iB