Rohit Sharma Unwanted Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला गया था जहां पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर महाजीत हासिल की। इस मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर प्लेयर और कप्तान बुरी तरह फ्लॉप हुए जिसके साथ ही अब उनके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टीम इंडिया की कप्तानी में फेल हो रहे हैं हिटमैन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथी टेस्ट हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने से पहले उनकी लीडरशिप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के सामने तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी बुरी तरह 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है अब रोहित बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार लगातार टेस्ट हराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।