Captain Rohit Sharma के नाम दर्ज हुए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, एडिलेड में बुरी तरह फ्लॉप थे HITMAN
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एडिलेड में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ अब रोहित के नाम भी कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
Rohit Sharma Unwanted Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला गया था जहां पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर महाजीत हासिल की। इस मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर प्लेयर और कप्तान बुरी तरह फ्लॉप हुए जिसके साथ ही अब उनके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टीम इंडिया की कप्तानी में फेल हो रहे हैं हिटमैन
Trending
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथी टेस्ट हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने से पहले उनकी लीडरशिप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के सामने तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी बुरी तरह 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है अब रोहित बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार लगातार टेस्ट हराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
वो मंसूर अली ख़ान पटौदी (6), सचिन तेंदुलकर (5), दत्ता गायकवाड़ (4), महेंद्र सिंह धोनी (4), और विराट कोहली (4) के साथ इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बने हैं।
लाला अमरनाथ के अनचाहे रिकॉर्ड की भी की बराबरी
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट में रोहित पहली इनिंग में 23 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं दूसरी इनिंग में वो 15 बॉल खेलकर सिर्फ 6 रन ही बना पाए। ऐसे में अब वो बतौर भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर एक टेस्ट की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने लाला अमरनाथ और अनिल कुंबले के शर्मनाका रिकॉर्ड की बराबरी की है।
ये अनचाहा रिकॉर्ड भी रोहित के नाम हुआ दर्ज
ये भी जान लीजिए कि एडिलेड टेस्ट सिर्फ 1031 गेंदों में ही खत्म हो गया जो कि ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सबसे छोटा टेस्ट है। ऐसे में ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी अब बतौर कप्तान रोहित के नाम ही दर्ज है।
1-1 की बराबरी पर आई BGT 2024 सीरीज
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत के बाद अब मेजबान देश ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वापसी कर ली है। ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इससे पहले भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर अपने नाम किया था।