Advertisement
Advertisement
Advertisement

योगी जी बोले- 'सुरेश रैना ने बेशक संन्यास ले लिया लेकिन अभी बहुत क्रिकेट बाकी था'

सुरेश रैना ने आखिरकार अपने लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। रैना के संन्यास लेने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रिएक्ट किया है।

Advertisement
Cricket Image for योगी जी बोले- 'सुरेश रैना बेशक संन्यास ले लिया लेकिन अभी बहुत क्रिकेट बाकी था'
Cricket Image for योगी जी बोले- 'सुरेश रैना बेशक संन्यास ले लिया लेकिन अभी बहुत क्रिकेट बाकी था' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 06, 2022 • 03:36 PM

सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है और इसके साथ ही जो लोग अगले आईपीएल में उन्हें खेलता देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे उनकी उम्मीदें भी टूट गई हैं। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रैना को किसी भी फ्रैंचाइज़ी द्वारा नहीं चुना गया था, जिसके चलते वो संन्यास लेने पर मज़बीर हो गए और अब वो इस साल की शुरुआत में दुनिया भर की विभिन्न टी 20 लीगों में खेलते दिख सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 06, 2022 • 03:36 PM

रैना के संन्यास से उनके फैंस काफी निराश हैं। वहीं, रैना की रिटायरमेंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रिएक्ट किया है। योगी जी का कहना है कि रैना में अभी काफी क्रिकेट बाकी था ऐसे में उन्हें संन्यास नहीं लेना चाहिए था। 

Trending

योगी जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय सुरेश रैना! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत क्रिकेट बाकी है! अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

वहीं, योगी जी से पहले सुरेश रैना ने मंगलवार (6 सितंबर) को अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक पूर्ण सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं।"

Advertisement

Advertisement