लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच यूपी टी-20 लीग का फाइनल खेला गया, जिसे काशी की टीम ने आसानी से 8 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच की खास बात ये रही कि मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने फाइनल मुकाबले की औपचारिक शुरुआत की और टॉस के लिए सिक्का भी उछाला। इस मजेदार नज़ारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान सीएम योगी के साथ राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
काशी रुद्रास ने पहले क्वालीफायर में मेरठ मावेरिक्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली थी। इस मुकाबले में रुद्रस ने 166 रनों का बचाव करते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी और मावेरिक्स को सिर्फ 5 रन से मात दी थी। इसके बाद मावेरिक्स को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए क्वालीफायर 2 खेलना पड़ा। यहां उनका सामना लखनऊ फाल्कन्स से हुआ। फाल्कन्स ने एलिमिनेटर में गोरखपुर लायंस को हराया था और अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे। हालांकि, मावेरिक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाल्कन्स को 19 रनों से पराजित किया और फाइनल में काशी रुद्रास से दोबारा भिड़ने का मौका हासिल किया।