UP-W vs BLR-W Dream11 Prediction, WPL 2025: एलिस पेरी को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में क (UP-W vs BLR-W Dream11 Prediction)
UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru Dream11 Prediction, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार, 08 मार्च को यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप एलिस पेरी को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये स्टार ऑलराउंडर WPL के मौजूदा सीजन में RCB के लिए 6 मैच खेलकर 98.33 की औसत और 149.74 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बना चुकी है। गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में पेरी के नाम 165 मैचों में 2109 रन और 126 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म और आंकड़ों को देखते हुए उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ग्रेस हैरिस या चिनेल हेनरी का चुनाव कर सकते हो।
UP-W vs BLR-W: मैच से जुड़ी जानकारी