Advertisement

क्या आपने देखा WPL इतिहास का पहला सुपर ओवर? यूपी वॉरियर्स ने RCB को बेंगलुरु में हराया; देखें VIDEO

भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते सोमवार, 24 फरवरी को WPL इतिहास का सबसे पहला सुपर ओवर देखने को मिला।

Advertisement
क्या आपने देखा WPL इतिहास का पहला सुपर ओवर? यूपी वॉरियर्स ने RCB को बेंगलुरु में हराया; देखें VIDEO
क्या आपने देखा WPL इतिहास का पहला सुपर ओवर? यूपी वॉरियर्स ने RCB को बेंगलुरु में हराया; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 25, 2025 • 10:48 AM

First Super Over In WPL History: भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते सोमवार, 24 फरवरी को WPL इतिहास का सबसे पहला सुपर ओवर देखने को मिला। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये मुकाबला यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (BLR-W vs UP-W) के बीच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां यूपी की टीम ने RCB को धमाकेदार सुपर ओवर में 4 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 25, 2025 • 10:48 AM

सोफी एक्लेस्टोन के दम पर जीते वॉरियर्स

Trending

WPL इतिहास का सबसे पहला सुपर ओवर यूपी वॉरियर्स की धाकड़ ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन के नाम से याद रखा जाएगा। गौरतलब है कि सोफी के दम पर ही यूपी वॉरियर्स की टीम आरसीबी से लगभग हारा हुआ मुकाबला सुपर ओवर तक लेकर गईं थी और फिर यहां भी सोफी ने ही अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी के दम पर टीम को जीत दिलवाई।

इस इंग्लिश गेंदबाज़ ने सुपर ओवर में आरसीबी की स्टार बैटर ऋचा घोष और स्मृति मंधाना को 9 रन नहीं बनाने दिए और सिर्फ 6 गेंदों पर 4 रन खर्चे। इससे पहले मुकाबले में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्चे थे, वहीं बैटिंग करते हुए 19 बॉल पर 1 चौका और 4 छक्के ठोकते हुए 33 रनों की तूफानी पारी खेली थी। आपको बता दें कि सोफी को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ऐसा रहा मैच का हाल

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स की कैप्टन दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद आरसीबी की टीम ने एलिस पेरी (56 बॉल पर नाबाद 90 रन) और डैनी वैट (41 बॉल पर 57 रन) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए।

अब यूपी के सामने जीत हासिल करने के लिए एक बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उन्होंने सोफी एक्लेस्टोन (19 बॉल पर 33 रन), श्वेता सहरावत (25 बॉल पर 31 रन), दीप्ति शर्मा (13 बॉल पर 25 रन), और किरण नवगिरे (12 बॉल पर 24 रन) की पारियों के दम पर रोमांचक अंदाज़ में 20 ओवर में आरसीबी के बराबर यानी 180 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग दिए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

फिर होना क्या था, ये मुकाबला सुपर ओवर की तरफ चला गया जहां यूपी की टीम पहले बैटिंग करने आई और सिर्फ 8 रन ही जोड़ पाई। इसके बाद आरसीबी के लिए ऋचा घोष और स्मृति मंधाना बैटिंग करने आएं, लेकिन दोनों मिलकर एक बाउंड्री तक नहीं लगा सके। सोफी एक्लेस्टोन ने गज़ब गेंदबाज़ी करते हुए ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और ऐसे यूपी की टीम ये रोमांचक मुकाबला 4 रनों से जीत गई।

Advertisement

Advertisement