Advertisement

आगामी विश्व कप रहेगा यादगार, तैयारियां जोरों पर- डेविड रिचर्डसन

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

Advertisement
David Richardson
David Richardson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:06 AM

दुबई/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारियों पर संतोष प्रकट किया है और यह भी विश्वास जताया है कि 2015 आईसीसी विश्व कप यादगार रहेगा। उन्हें मेलबर्न और वेलिंगटन में 25 से 27 अगस्त तक चली तीन दिवसीय बैठक में तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । इसके अलावा उन्होंने 14 स्टेडियमों में सुविधाओं का जायजा भी लिया ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:06 AM

रिचर्डसन ने वेलिंगटन में विश्व कप बोर्ड बैठक में भी भाग लिया जिसमें विश्व कप के मुख्य कार्यकारी जान हार्नडेन, न्यूजीलैंड विश्व कप के प्रमुख, थेरेसे वाल्श, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष, वेली एडवर्ड्स, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्य, ग्रेग बार्कले और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने भी भाग लिया। बैठकों के बाद रिचर्डसन ने कहा किइन बैठकों में मिली जानकारियों से मेरा विश्वास बढा है कि यह विश्व कप यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटप्रेमियों को बेहतरीन क्रिकेट की सौगात मिलने जा रही है।विश्व कप का आगाज 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मैच से होगा जबकि फाइनल 29 मार्च को खेला जायेगा। इस दौरान 14 शहरों में 29 मैच खेले जायेंगे।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement