#IPL, आ गया फाइनल फैसला, इतने बजे से मैच फिर से होगा शुरु UPDATES
17 मई, बेंगलोर (CRICKETNMORE)> बेंगलोर में खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच में बारिश के कारण रूका हुआ है। अब फिर से नई अपडेट्स आई है कि मैच 11.25 में शुरू हो सकता है। इसके अलावा ये भी ट्विट किया गया
17 मई, बेंगलोर (CRICKETNMORE)> बेंगलोर में खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच में बारिश के कारण रूका हुआ है। अब फिर से नई अपडेट्स आई है कि मैच 11.25 में शुरू हो सकता है।
इसके अलावा ये भी ट्विट किया गया है कि मैच में ओवर को कम नहीं किया जाएगा।
Trending
देखिए ट्विट
UPDATE: Play to resume at 11.25 IST #IPL #SRHvKKR. There will be no reduction in overs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के इलिमिनेटर मैच में तेज बारिश ने खलल डाल दी है। मैच की पहली पारी के समाप्त होने के ठीक बाद बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते दूसरी पारी शुरू होने में विलंब हो रहा है। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी है।
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 128 रनों पर ही रोक दिया।
अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो हैदराबाद को राउंड रोबिन दौर में बेहतर प्रदर्शन के दम पर दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा।