रविवार, 5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में अपने विजयी सफर को जारी रखा। इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ की थी।
अब पाकिस्तान पर मिली इस बड़ी जीत के बाद भारत की टीम टूर्नामेंट में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 247 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने 88 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत हासिल की है, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप में मिली पांच जीत भी शामिल हैं। पाकिस्तान महिला टीम आज तक भारत को वनडे में हरा नहीं सकी है।
भारत की इस जीत का असर अंक तालिका पर भी साफ नजर आया। अब भारत दो जीत के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, जिसने अपना पहला मैच जीता था, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं खेल सकी और उन्हें केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा। इसी वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया।