Updated WTC Points Table: अभी खत्म नहीं हुआ है इंग्लैंड का सफर, ENG-WI सीरीज के बाद ऐसा दिखता है पॉइंट्स टेबल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली। इंग्लैंड की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है।
बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया और इस शानदार जीत के साथ उन्होंने सीरीज 3-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज जीत से इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में भी अपनी स्थिति अच्छी कर ली है।
इंग्लैंड को फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने सभी बचे हुए टेस्ट मैच जीतने होंगे। इस सीरीज में 0-3 से हार के बाद वेस्टइंडीज की स्थिति काफी खराब हो गई है और अब वो अपने खेले गए 7 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रॉ के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं। जबकि, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पछाड़कर तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। ये सीरीज जीतने के साथ अब उनके 57 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 36.54 है।
Trending
भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी भी अंक तालिका में बेहतर अंक प्रतिशत के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम भी अभी रेस में बनी हुई है और वो फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। ऐसे में अभी फाइनल तक पहुंचने के लिए पांच टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
वहीं, अगर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टेस्ट मैच के तीसरे दिन सब कुछ बेन स्टोक्स के नाम रहा, लेकिन मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 92 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं, स्टोक्स ने दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ दिया और टीम को आसान सी जीत दिला दी।