UPDTE जानिए अंपायर ने लिया बड़ा फैसला, किंग्स इलेवन पंजाब को मिला नया लक्ष्य
कोलकाता, 21 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। स्कोरकार्ड कोलकाता ने यहां ईडन गार्डन्स
कोलकाता, 21 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।
Trending
कोलकाता ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर पंजाब के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने बारिश आने तक 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PIC
ओपनर क्रिस गेल 27 गेंदों पर नाबाद 49 और लोकेश राहुल 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कोलकाता में अब बारिश रूक गई है और जल्द ही मैच शुरू होगी।
UPDATE: Play to resume at 2015 IST. Due to the time lost, it has been reduced to a 13-over chase. Revised target for KXIP: 125 (29 runs needed off 28 balls) #KKRvKXIP #IPL2018 #KKRHaiTaiyaar
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2018