जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का बना नया कप्तान
कोलंबो, 6 नवंबर | श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थारंगा को जिम्बाब्वे में होने वाली एक दिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और उप कप्तान दिनेश
कोलंबो, 6 नवंबर | श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थारंगा को जिम्बाब्वे में होने वाली एक दिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और उप कप्तान दिनेश चांदीमल के इस श्रृंखला से अनुपस्थित रहने के कारण उपुल को श्रीलंकाई टीम की कमान सौंपी गई है।
OMG: डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने 31 साल के अनुभवी उपुल को 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी दी, वहीं कुशाल परेरा को श्रृंखला के लिए उप कप्तान चुना गया है। VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..
14 नवम्बर से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान जिम्बाब्वे से श्रीलंका की भिड़ंत होगी। श्रृंखला में भाग लेने वाली तीसरी टीम वेस्टइंडीज है।
VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान
Trending
श्रीलंका टीम : उपुल थारंगा (कप्तान), कुशाल जानिथ परेरा (उपकप्तान), धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुशाल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, असेला गुनार्थने, सचिथ पथिराना, नुवान कुलासेकरा, दासुन शनाका, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमाल, लक्षन संदाकन और जैफरी वेंडरसे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi