श्रीलंका के खिलाड़ी उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी ने मैदान पर एक साथ कई मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उपुल थरंगा ने साथी खिलाड़ी दिलशान को धोखा दिया है। मैदान पर विवादों से दूर रहने वाले थरंगा की पर्सनल लाइफ विवादों से घिरी हुई है।
उपुल थरंगा को तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथानगे से प्यार हो गया था और उन्होंने अपने दोस्त को धोखा देते हुए निलंका संग शादी कर ली थी। दिलशान और उनकी पत्नी के रिश्तों के बीच आई दरार की वजह थरंगा को ही बताया जाता है। थरंगा पर आरोप लग चुके है कि उनकी वजह से ही दिलशान की शादी टूटी है।
दिलशान और उनकी पत्नी निलंका विथानगे के बीच काफी ज्यादा अनबन होने लगी थी जिसके बाद दोनों कुछ समय के लिए अलग रहने लगे और यही वो वक्त था जब उपुल थरंगा और दिलशान की पत्नी के बीच नजदीकिया बढ़ी थीं। थरंगा अपने दोस्त दिलशान की पत्नी से मिलने अक्सर उनके घर जाते थे और जब इस बात की भनक दिलशान को लगी तो उन्होंने अपनी वाइफ को तलाक दे दिया।

