2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच को देखने भारी संख्या में फैंस आये थे और कई सेलिब्रिटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस मैच को देखने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी पहुंची थी। एक दिन बाद, 15 अक्टूबर को, उर्वशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना 24 कैरेट असली सोने का आईफोन खो दिया है।
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए कहा कि, "नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का आई फोन खो गया! अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें। यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें!" वहीं अहमदाबाद पुलिस ने उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "मोबाइल फोन डिटेल्स।"
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 42.5 ओवरों में 191 रन के स्कोर पर सिमट गया। टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 50(58) और मोहम्मद रिजवान ने 49(69) रन की पारी खेली। दोनों ने 82 (103) रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।