बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना रहा है और इन दोनों के कनेक्शन के चलते हमें कई क्रिकेटर्स को बॉलीवुड हीरोइंस को डेट करते हुए भी देखा और कुछ जोड़ियों ने तो शादी भी कर ली। लेकिन सबसे ज्यादा जो कनेक्शन अपने समय में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा, वो था कर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत कनेक्शन।
इन दोनों के 2018 में डेटिंग करने की अफवाहें उड़ीं। इस जोड़ी को अक्सर डिनर या पार्टियों में एक साथ जाते हुए देखा गया। हालांकि, अचानक से पता नहीं क्या हुआ कि ऋषभ पंत द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने की खबर सामने आ गई। इसके बाद से ही इन दोनों के रास्ते अलग हो गए और इन दोनों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।
मगर अब हाल ही में, उर्वशी रौतेला ने उस विवाद से पर्दा उठाने की कोशिश की और एक इंटरव्यू में मिस्टर 'आरपी' के बारे में बात करते हुए एक किस्सा सुनाया। इस दौरान उर्वशी ने ऋषभ पंत का पूरा नाम लेने से इनकार कर दिया लेकिन वो जिस मिस्टर आरपी की बात कर रही हैं, फैंस का मानना है कि वो ऋषभ पंत ही हैं।