भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ आता ही रहता है। इन दोनों के कथित संबंधों को लेकर लगातार मीडिया में और सोशल मीडिया पर मीम्स और गपशप लगी रहती है। हालांकि, तमाम शोर-शराबे के बीच, रौतेला का एक वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
इस वायरल वीडियो में उनसे जब उनके फेवरिट पाकिस्तानी क्रिकेटर के बारे में पूछा जाता है तो वो ऋषभ पंत का नाम ना लेकर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह का नाम लेती हैं। उर्वशी ने कहा, 'पाकिस्तान के पास अच्छी टीम है और नसीम शाह मेरे फेवरिट हैं।'
उर्वशी का ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है जबकि कुछ पाकिस्तानी फैंस उर्वशी के मज़े लेते हुए कह रहे हैं कि वो उनके लड़के से दूर रहें। वहीं, कुछ दिन पहले उर्वशी ने ऋषभ पंत के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी थी।