ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला विवाद के बाद फैंस ने उर्वशी को जमकर ट्रोल किया और जब पंत का कार एक्सीडेंट हुआ तो उसके बाद इन दोनों को लेकर खबरें आना बंद हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर उर्वशी लाइमलाइट में आ गई हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन दिल्ली कैपिटल्स के मैच में उर्वशी रौतेला का नाम लेकर अक्षर पटेल से कुछ कह रहा है।
अब इस वीडियो को खुद उर्वशी ने शेयर किया है और इस फैन को फटकार भी लगाई है। इस वीडियो में ये फैन अक्षर पटेल से कहता है, 'भाई एक बार देखो, तुम्हें मेरी कसम है। देखो वरना मैं ज़हर खा लूंगा। ऋषभ से कह देना कि हम तुम्हारे साथ हैं, हम उर्वशी रौतेला को छोड़ेंगे नहीं।'
इस फैन की बातें सुनकर अक्षर भी हंसने लगते हैं। लेकिन ये वीडियो जब उर्वशी तक पहुंचा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उर्वशी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरा सरनेम मेरे लिए बहुत कीमती है, उसे बिगाड़ना बंद करो। शब्दों का अर्थ होता है। सरनेम में शक्ति और आशीर्वाद होता है।'