टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 11वें मैच में मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। सुपर ओवर तक गए इस मैच में अमेरिकी टीम ने बाज़ी मारी और एक बड़े उलटफेर को अंज़ाम दे दिया। इस मैच के बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल का एक बयान काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने मैच से पहले दिया था।
मोनांक ने मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को वॉर्निंग दी थी कि वो उन्हें हरा सकते हैं और जब मैच हुआ तो उन्होंने दिखा भी दिया कि उन्होंने जो बोला था वो सिर्फ हवा-हवाई बातें नहीं थी। मोनांक ने मैच से पहले कहा था, अगर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हमारे 30-40 मिनट अच्छे रहे, तो आप नहीं जानते हैं कि क्या होगा शायद हम मैच उनसे दूर ले जाएंगे।'
मोनांक ने जो बोला था उनकी टीम ने बिल्कुल वैसा ही हुआ क्योंकि सिर्फ 30-40 मिनट के लिए नहीं बल्कि उनकी टीम इस मैच में ज्यादातर समय हावी रही।पाकिस्तान और आयरलैंड ने मैच में 159 का स्कोर बनाया और मैच टाई पर चला गया जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने हारिस आये और USA को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। उन्होंने 14 रन बना डालें थे।
Monank Patel had warned Pakistan before the game!#T20WorldCup #USAvPAK #Pakistan #USA pic.twitter.com/9HhKawJkcW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 7, 2024