Advertisement
Advertisement

अमेरिका के कैप्टन ने मैच से पहले ही दी थी पाकिस्तान को वॉर्निंग, जो बोला था वो कर दिखाया

अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही बाबर आज़म की टीम को चेताया था कि अमेरिका की टीम उन्हें हरा सकती है और उन्हें वो कर भी दिखाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 07, 2024 • 13:01 PM
अमेरिका के कैप्टन ने मैच से पहले ही दी थी पाकिस्तान को वॉर्निंग, जो बोला था वो कर दिखाया
अमेरिका के कैप्टन ने मैच से पहले ही दी थी पाकिस्तान को वॉर्निंग, जो बोला था वो कर दिखाया (Image Source: Google)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 11वें मैच में मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। सुपर ओवर तक गए इस मैच में अमेरिकी टीम ने बाज़ी मारी और एक बड़े उलटफेर को अंज़ाम दे दिया। इस मैच के बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल का एक बयान काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने मैच से पहले दिया था।

मोनांक ने मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को वॉर्निंग दी थी कि वो उन्हें हरा सकते हैं और जब मैच हुआ तो उन्होंने दिखा भी दिया कि उन्होंने जो बोला था वो सिर्फ हवा-हवाई बातें नहीं थी। मोनांक ने मैच से पहले कहा था, अगर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हमारे 30-40 मिनट अच्छे रहे, तो आप नहीं जानते हैं कि क्या होगा शायद हम मैच उनसे दूर ले जाएंगे।'

Trending


मोनांक ने जो बोला था उनकी टीम ने बिल्कुल वैसा ही हुआ क्योंकि सिर्फ 30-40 मिनट के लिए नहीं बल्कि उनकी टीम इस मैच में ज्यादातर समय हावी रही।पाकिस्तान और आयरलैंड ने मैच में 159 का स्कोर बनाया और मैच टाई पर चला गया जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने हारिस आये और USA को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। उन्होंने 14 रन बना डालें थे। 

Also Read: Live Score

इसके बाद सुपर ओवर में USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4, 2, 1, 1wd, 1, 1wd, 2, 2wd, 1W सहित 18 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सुपर ओवर करने मोहम्मद आमिर आये थे। पाकिस्तान को जीतने के लिए 19 रन बनाने थे लेकिन USA की तरफ से सुपर ओवर करने वाले सौरभ नेत्रावलकर ने सिर्फ 13 रन खर्चे और एक विकेट लिया। ये इस टूर्नामेंट में यूएसए की दूसरी जीत है और वो फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement