USA Cricket (Twitter)
दुबई, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| कुछ साल पहले अमेरिका क्रिकेट संघ को हटाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसे एक बार फिर अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है। आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
आईसीसी के बयान के अनुसार, अमेरिका की उसका 93वां संबद्ध सदस्य बनने की अपील को संविधान के मुताबिक मंजूर कर लिया है। इस बात की सिफारिश आईसीसी की सदस्य समिति ने पिछले साल हुई बैठक में की थी जिसे तत्काल प्रभाव से मान लिया गया है।
बता दें कि जून 2017 में अमेरिका की सदस्यता रदद् कर गई थी।
आईसीसी का सदस्य होने के नाते अब अमेरिका आईसीसी से मिलने वाली सुविधाएं पाने का हकदार हो जाएगा।