Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी में फिर शामिल हुआ यह देश, 2 साल बाद हुई वापसी

दुबई, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| कुछ साल पहले अमेरिका क्रिकेट संघ को हटाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसे एक बार फिर अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है। आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस

Advertisement
 USA Cricket
USA Cricket (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 08, 2019 • 11:59 PM

दुबई, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| कुछ साल पहले अमेरिका क्रिकेट संघ को हटाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसे एक बार फिर अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है। आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 08, 2019 • 11:59 PM

आईसीसी के बयान के अनुसार, अमेरिका की उसका 93वां संबद्ध सदस्य बनने की अपील को संविधान के मुताबिक मंजूर कर लिया है। इस बात की सिफारिश आईसीसी की सदस्य समिति ने पिछले साल हुई बैठक में की थी जिसे तत्काल प्रभाव से मान लिया गया है। 
बता दें कि जून 2017 में अमेरिका की सदस्यता रदद् कर गई थी। 

Trending

आईसीसी का सदस्य होने के नाते अब अमेरिका आईसीसी से मिलने वाली सुविधाएं पाने का हकदार हो जाएगा। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचडर्सन ने कहा, "यह कड़ी मेहनत का नतीजा है और मैं इस मौके पर अमेरिकी क्रिकेट को बधाई देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।"

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पराग मराठे ने कहा, "अमेरिका क्रिकेट का गठन देश में क्रिकेट समुदाय को एक साथ लाना, खेल का विकास करना था। आज आईसीसी द्वारा हमें उसके सदस्यों की सूची में शामिल करना हमारे सफर की ओर उठाया गया बड़ा कदम है 

Advertisement

Advertisement