पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के हाथों मिली हार के ग़म से बाहर नहीं निकल पाई है कि यूएसए क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज अली खान ने अपने हालिया बयान से पाकिस्तानी फैंस को झटका दे दिया है। अली खान को भरोसा है कि अगर भविष्य में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो वो पाकिस्तान को एक बार फिर से हरा सकते हैं।
बाबर आजम की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण में मेजबान यूएसए के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम इस हार के चलते ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई जबकि यूएसए की टीम अगले राउंड में पहुंचने में सफल रही। पाकिस्तान के एक पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में अली खान ने दावा किया है कि यूएसए एक बार फिर पाकिस्तान को हराने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान की बेइज्ज़ती नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम पाकिस्तान को एक बार फिर से हरा सकती है। अली ने कहा कि उनके पास वर्तमान में बहुत अच्छी टीम है और एक बार पूरी ताकत वाली टीम होने पर वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा मैच मिलता है तो ये एक शानदार मैच होगा।