Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘कोई बेइंज्ज़ती नहीं लेकिन हम पाकिस्तान को फिर से हरा सकते हैं’ यूएसए के फास्ट बॉलर का सनसनीखेज़ बयान वायरल

यूएसए क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ अली खान ने ये दावा किया है कि उनकी टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिर से हराने का माद्दा रखती है।

Advertisement
‘कोई बेइंज्ज़ती नहीं लेकिन हम पाकिस्तान को फिर से हरा सकते हैं’ यूएसए के फास्ट बॉलर का सनसनीखेज़ बया
‘कोई बेइंज्ज़ती नहीं लेकिन हम पाकिस्तान को फिर से हरा सकते हैं’ यूएसए के फास्ट बॉलर का सनसनीखेज़ बया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 11, 2024 • 05:38 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के हाथों मिली हार के ग़म से बाहर नहीं निकल पाई है कि यूएसए क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज अली खान ने अपने हालिया बयान से पाकिस्तानी फैंस को झटका दे दिया है। अली खान को भरोसा है कि अगर भविष्य में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो वो पाकिस्तान को एक बार फिर से हरा सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 11, 2024 • 05:38 PM

बाबर आजम की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण में मेजबान यूएसए के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम इस हार के चलते ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई जबकि यूएसए की टीम अगले राउंड में पहुंचने में सफल रही। पाकिस्तान के एक पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में अली खान ने दावा किया है कि यूएसए एक बार फिर पाकिस्तान को हराने में सक्षम है।

Trending

उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान की बेइज्ज़ती नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम पाकिस्तान को एक बार फिर से हरा सकती है। अली ने कहा कि उनके पास वर्तमान में बहुत अच्छी टीम है और एक बार पूरी ताकत वाली टीम होने पर वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा मैच मिलता है तो ये एक शानदार मैच होगा।

अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच की बात करें तो उस मैच में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बाबर आजम और शादाब खान की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में, यूएसए ने कप्तान मोनंक पटेल के 50 और एंड्रीज गौस के 35 रनों की बदौलत शानदार शुरुआत की और उन्हें लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हालांकि, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और आमिर यूएसए की पारी पर ब्रेक लगाने में कामयाब रहे। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के प्रयासों के बावजूद, आरोन जोन्स और नितीश कुमार आखिरी ओवर में स्कोर बराबर करने में कामयाब रहे। इसके बाद खेल सुपर ओवर में चला गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सुपर ओवर में, आरोन जेम्स ने 6 गेंदों पर 11 रन बनाए, जबकि मोहम्मद आमिर ने कई वाइड गेंदें फेंकी और यूएसए ने 18 रन का स्कोर बनाया। सौरभ नेत्रवलकर ने यूएसए के लिए शानदार सुपर ओवर फेंका और सुनिश्चित किया कि इफ्तिखार अहमद, फखर जमान और शादाब खान लक्ष्य के करीब न पहुंचें और यूएसए ने 5 रन से जीत दर्ज की।

Advertisement

Advertisement