बोल्ट क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी, क्रिकेट उसके खून में है-हरभजन
भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह बेंगलुरू में कल प्रदर्शन मैच के दौरान
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.) । भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज हरभजन बेंगलुरू में कल प्रदर्शन मैच के दौरान उसैन बोल्ट गेंदबाजी से प्रभावित हुए है। उन्होंने करीब से जानने के बाद भज्जी को लगता है कि बोल्ट क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी और क्रिकेट उनके खुन में है। वह पिछले दो माह में दुनिया दो महान खिलाड़ी पेले और बोल्ट से मिलकर खुद को खुशकिस्मत महशुस कर रहे है।
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कल बंगलुरु में खेले गये प्रदर्शन मैच का हिस्सा थे जहां वे दुनिया के सबसे तेज व्यक्ति बोल्ट की गेंदबाजी से खासा प्रभावित हुए। जमैका के इस महान खिलाड़ी के साथ खेलने वाले हरभजन ने आज कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट उसके खून में है। मुझे उसे करीब से देखने का मौका मिला और उसके गेंदबाजी करते हुए आते देखना शानदार था। गेंदबाजी करते हुए उसकी स्ट्राइड परफेक्ट थी और ऐसा इसलिए था क्योंकि वह विश्व चैम्पियन एथलीट है। लेकिन उसने जिस तरह गेंदबाजी की उससे मैं हैरान था। वह नैसर्गिक क्रिकेटर लग रहा था। संभवत: वह क्रिकेट खेलते हुए भी उतना ही सफल होता जितना एथलेटिक्स में है। उन्होंने कहा कि बोल्ट जब मेरे और युवी के पास आया और बोला कि मैंने आपके मैच देखे हैं और आपको जानकर अच्छा लगा तो यह शानदार अहसास था। उससे बातचीत के जरिये यह जानकार काफी अच्छा लगा कि वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है।
Trending
इससे पहले फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील गए हरभजन को पेले से मिलने का मौका मिला था लेकिन जमैका के एथलीट के साथ मुलाकात विशेष थी क्योंकि बोल्ट के साथ उन्हें लंबे समय तक बात करने का मौका मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप