Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs NZ: उसामा ने किया केन विलियमसन को मजबूर, लट्टू की तरह घूम गई गेंद, देखें वीडियो

कीवी कप्तान केन विलियमसन लय में नजर आ रहे थे। डेब्यू कर रहे उसामा मीर की घूमती गेंद को केन पढ़ ना सके और क्लीन बोल्ड हो गए।

Advertisement
Cricket Image for PAK vs NZ: उसामा ने किया केन विलियमसन को मजबूर, लट्टू की तरह घूम गई गेंद, देखें वी
Cricket Image for PAK vs NZ: उसामा ने किया केन विलियमसन को मजबूर, लट्टू की तरह घूम गई गेंद, देखें वी (Kane Williamson)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 09, 2023 • 05:06 PM

new zealand vs pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में 27 साल के Usama Mir ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया। स्पिन गेंदबाज उसामा मीर (Usama Mir) के लिए उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रही। उसामा मीर ने केन विलियमसन (kane Williamson) के रूप में अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। वहीं जिस गेंद पर उन्होंने केन विलियमसन को आउट किया था उसपर केन का रिएक्शन भी देखते बनता था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 09, 2023 • 05:06 PM

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन उसामा मीर की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे थे। उसामा मीर ने लेग-ब्रेक गेंद फेंकी थी जो हल्की से ड्रिफ्ट होने के साथ ही लेग साइट पर परफेक्ट पिच हुई थी। विलियमसन गेंद को आधे मन से खेलने जाते हैं ऐसे में गेंद को टर्न करने के लिए वो पर्याप्त जगह छोड़ देते हैं। गेंद विलियमसन को खोलकर रख देती है।

Trending

गेंद जिस तरह से घूमकर विकेट को चूमती है उसे देखकर केन विलियमसन भी विस्मय से भरकर अपना सिर हिलाते हैं। केन विलियमसन गेंदबाज को देखकर मानो ऐसा कहने की कोशिश कर रहे होते हैं कि वाकई ये गेंद काफी ज्यादा अच्छी हो। बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान केन विलियमसन शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 37 रनों के अंदर उन्होंने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। डैरियल मिचेल 33 और टॉम लेथम 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement