new zealand vs pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में 27 साल के Usama Mir ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया। स्पिन गेंदबाज उसामा मीर (Usama Mir) के लिए उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रही। उसामा मीर ने केन विलियमसन (kane Williamson) के रूप में अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। वहीं जिस गेंद पर उन्होंने केन विलियमसन को आउट किया था उसपर केन का रिएक्शन भी देखते बनता था।
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन उसामा मीर की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे थे। उसामा मीर ने लेग-ब्रेक गेंद फेंकी थी जो हल्की से ड्रिफ्ट होने के साथ ही लेग साइट पर परफेक्ट पिच हुई थी। विलियमसन गेंद को आधे मन से खेलने जाते हैं ऐसे में गेंद को टर्न करने के लिए वो पर्याप्त जगह छोड़ देते हैं। गेंद विलियमसन को खोलकर रख देती है।
गेंद जिस तरह से घूमकर विकेट को चूमती है उसे देखकर केन विलियमसन भी विस्मय से भरकर अपना सिर हिलाते हैं। केन विलियमसन गेंदबाज को देखकर मानो ऐसा कहने की कोशिश कर रहे होते हैं कि वाकई ये गेंद काफी ज्यादा अच्छी हो। बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान केन विलियमसन शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।
A brilliant start to @iamusamamir's ODI career!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 9, 2023
Kane Williamson is Usama's maiden ODI wicket #TayyariKiwiHai | #PAKvNZ pic.twitter.com/CL6KOA3GK8