X close
X close

Pak vs nz 1st odi

Cricket Image for Mohammad Rizwan: 'दर्द में गेंदबाज़ों को तड़पा रहे थे रिज़वान', दवाई पीकर लगा रहे
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: 'दर्द में गेंदबाज़ों को तड़पा रहे थे रिज़वान', दवाई पीकर लगा रहे थे छक्के; देखें VIDEO

By Nishant Rawat January 10, 2023 • 12:37 PM View: 244

Mohammad Rizwan: टेस्ट सीरीज के बाद अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बीते सोमवार (9 जनवरी) को कराची में खेला गया था जिसे मेजबानो ने 6 विकेट से जीता। इस मैच में पाकिस्तान टीम के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने ना सिर्फ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि दर्द में बल्लेबाज़ी करके न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों को दर्द दिया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दवाई पीकर रन बना रहे थे रिज़वान: कराची वनडे में मोहम्मद रिज़ावन ने शानदार बल्लेबाज़ी की। मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर ने 86 गेंदों पर नाबाद 77 रन ठोके। इस दौरान रिज़वान के बैट से 6 चौके और एक छक्का निकला। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी मैच खत्म होने तक क्रीज पर बना रहा और इस बीच एक घटना ऐसा घटी जब वह क्रैंप्स के कारण बेहद दर्द में दिखे।

Related Cricket News on Pak vs nz 1st odi