Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs NZ: स्टंप घेरकर खड़े थे डेवोन कॉन्वे, सांप की तरह घुस गई नसीम शाह की गेंद, देखें वीडियो

new zealand vs pakistan पहले वनडे मुकाबले में नसीम शाह ने कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे को 0 के स्कोर पर चलता किया। कॉन्वे के पास नसीम शाह की गेंद को कोई जवाब नहीं था।

Advertisement
Cricket Image for Pak Vs Nz Odi Naseem Shah Dismissed Devon Conway
Cricket Image for Pak Vs Nz Odi Naseem Shah Dismissed Devon Conway (Naseem Shah dismissed Devon Conway)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 09, 2023 • 04:33 PM

pak vs nz odi: न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के ड्रॉ होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। कराची के स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से काफी प्रभावित किया है। नसीम शाह लय में नजर आए और मैच की छठी गेंद पर ही कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे को चलता कर दिया। डेवोन कॉन्व नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 09, 2023 • 04:33 PM

नसीम शाह की गेंद स्टंप कैसे उड़ा ले गई ये बात डेवोन कॉन्वे को बिल्कुल समझ नहीं आई। डेवोन कॉन्वे बेफिक्र लग रहे थे। लेकिन, लेग-स्टंप यॉर्कर के करीब गेंद ने उनका काम तमाम करने कर दिया। डेवोन कॉन्वे गेंद को फ्लिक करने की कोशिश करते हैं लेकिन, इस प्रयास में वो पूरी तरह से चूक जाते हैं। ऐसा लगता है कि उनके पिछले पैर से एक डिफ्लेक्शन आया जिसने उन्हें वापस खींच लिया। 

Trending

नसीम शाह द्वारा फेंकी गई इस शानदार गेंद का वीडियो पीसीबी ने भी शेयर किया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 37 रनों के अंदर उन्होंने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।

यह भी पढ़ें: भगवान कृष्ण की धुन में लीन हुए विराट कोहली, फकीर की तरह दिखे 1155 करोड़ के मालिक, देखें VIDEO

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन, उनकी पारी भी लंबी ना चल सकी और महज 26 रन बनाकर वो उस्मान मीर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। डैरियल मिचेल 17 और टॉम लेथम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement