pak vs nz odi: न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के ड्रॉ होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। कराची के स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से काफी प्रभावित किया है। नसीम शाह लय में नजर आए और मैच की छठी गेंद पर ही कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे को चलता कर दिया। डेवोन कॉन्व नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे।
नसीम शाह की गेंद स्टंप कैसे उड़ा ले गई ये बात डेवोन कॉन्वे को बिल्कुल समझ नहीं आई। डेवोन कॉन्वे बेफिक्र लग रहे थे। लेकिन, लेग-स्टंप यॉर्कर के करीब गेंद ने उनका काम तमाम करने कर दिया। डेवोन कॉन्वे गेंद को फ्लिक करने की कोशिश करते हैं लेकिन, इस प्रयास में वो पूरी तरह से चूक जाते हैं। ऐसा लगता है कि उनके पिछले पैर से एक डिफ्लेक्शन आया जिसने उन्हें वापस खींच लिया।
नसीम शाह द्वारा फेंकी गई इस शानदार गेंद का वीडियो पीसीबी ने भी शेयर किया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 37 रनों के अंदर उन्होंने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।
BOWLED 'IM @iNaseemShah with the first-over wicket#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/v5JHtZbgKU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 9, 2023