Mohammad Rizwan: टेस्ट सीरीज के बाद अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बीते सोमवार (9 जनवरी) को कराची में खेला गया था जिसे मेजबानो ने 6 विकेट से जीता। इस मैच में पाकिस्तान टीम के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने ना सिर्फ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि दर्द में बल्लेबाज़ी करके न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों को दर्द दिया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दवाई पीकर रन बना रहे थे रिज़वान: कराची वनडे में मोहम्मद रिज़ावन ने शानदार बल्लेबाज़ी की। मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर ने 86 गेंदों पर नाबाद 77 रन ठोके। इस दौरान रिज़वान के बैट से 6 चौके और एक छक्का निकला। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी मैच खत्म होने तक क्रीज पर बना रहा और इस बीच एक घटना ऐसा घटी जब वह क्रैंप्स के कारण बेहद दर्द में दिखे।
Cramps? What cramps? Rizwan got his tonic and showcased his superpower #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/AcEMtquKNj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 9, 2023
जहां एक तरफ रिज़वान को दर्द हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ वह क्रैंप्स के दर्द को कम करने वाली दवाई पीकर विपक्षी गेंदबाज़ों को दर्द दे रहे थे। जी हां, रिज़वान के बैट से यूं तो उनकी पारी में एक ही छक्का निकला लेकिन यह छक्का भी तब आया जब वह दर्द से कराह रहे थे। इस घटना के वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।