नई दिल्ली, 30 अप्रैल| अजिंक्य रहाणे को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल नीलामी से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था। रहाणे ने बुधवार को फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए कहा कि वह नई टीम के साथ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
रहाणे ने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने को लेकर पूरी तरह से तैयार हूं। यह ऐसी चीज है जिसे लेकर मैं काफी उत्सुक हूं और यह इसलिए क्योंकि ईशांत शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर से मैंने जो बातें सुनी हैं वह मुझे उत्सुक बनाती हैं। उन्होंने मुझे बताया है कि यह टीम एक बड़े परिवार की तरह हैं जहां हर कोई एक दूसरे का साथ देने के लिए खड़ा रहता है और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाता है।"
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर रहाणे ने कहा कि वह हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को काफी मानते हैं।