Trolled Urvashi Rautela: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेशक टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरी पारी में ऋषभ पंत की सेंचुरी ने फैंस को खुश होने का मौका जरूर दिया। हालांकि, पंत की सेंचुरी ने फैंस को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ट्रोल करने का मौका भी दे दिया।
जी हां, अक्सर सोशल मीडिया पर देखा गया है कि जब-जब पंत सोशल मीडिया पर छाने लगते हैं तब-तब फैंस उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक यूज़र ने उर्वशी के इंस्टाग्राम वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी।
इस यूजर ने उर्वशी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पंत का 100 देखा कि नहीं कल?' अक्सर ऐसी ट्रोलिंग पर उर्वशी कोई जवाब नहीं देती हैं लेकिन इस बार उन्होंने ये चुप्पी तोड़ दी और यूजर को करारा जवाब दिया जिसने फैंस का दिल ही जीत लिया।
