भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक मजेदार ट्वीट किया है। ऋषभ पंत नया घर लेने के बारे में सोच रहे हैं और इसलिए उन्होंने फैंस से सलाह मांगी है कि वह नया घर लेना चाहते हैं। पंत ने ट्वीट कर लिखा, 'जब से ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब। क्या गुड़गांव सही रहेगा? और कोई विकल्प है तो बताओ।'
पंत के इस ट्वीट पर यूजर्स रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर मस्ती भरे अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, 'पैसा ही पैसा मिला होगा में तो बोलता हूं जी पाकिस्तान खरीद लो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं गारंटी दे सकता हूं कि कोहली और रोहित को भी ट्विटर पर यह सवाल पूछने की हिम्मत नहीं है।'
बता दें कि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराकर इतिहास रचा है। इस सीरीज को जीतने में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा और उन्होंने गाबा के मैदान पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार पारी के लिए पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
पैसा ही पैसा मिला होगा में तो बोलता जी पाकिस्तान खरीद लो
— राहुल राजपूत (@aprichitrahul) January 28, 2021
Kya Aapne Kabhi Online Hotel Search Kiya Hai
— Greek God Daniyal (@DaniyalHasanRa3) January 28, 2021
I can guarantee that even kohli and rohit doesnt have guts to ask this question on twitter
— Prana (@Prana30060168) January 28, 2021
Rishabh bhai ka purana ghar after Eng tour: pic.twitter.com/i65804DVdS
—Er.TANGENT(@pra_tea_k) January 28, 2021