Advertisement

माइकल क्लार्क ने सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से उस्मान ख्वाजा को बाहर किए जाने पर उठाए सवाल

सिडनी, 1 मई| ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उस्मान ख्वाजा को सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह न देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। आने वाले साल के कॉन्ट्रेक्ट की सूची गुरुवार को...

Advertisement
Usman Khawaja
Usman Khawaja (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2020 • 09:08 PM

सिडनी, 1 मई| ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उस्मान ख्वाजा को सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह न देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। आने वाले साल के कॉन्ट्रेक्ट की सूची गुरुवार को जारी कर दी गई जिसमें सीमित ओवरों के कई विशेषज्ञों को आने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जगह मिली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2020 • 09:08 PM

ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ नौ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम टी-20 मैच सितंबर 2016 में खेला था।

Trending

बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट पर क्लार्क ने ख्वाजा को लेकर कहा, "मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बीते 10 साल में उनके द्वारा बनाए गए रन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष-20 खिलाड़ियों की सूची में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं हैं।"

क्लार्क और कोच जस्टिन लैंगर के बीच मतभेद की खबरें भी हैं जो अमेजन प्राइम द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बनाई गई सीरीज में दिखाई दी गई है। ख्वाजा ने एशेज-2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेली है।

क्लार्क ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह कुछ निजी खुन्नस है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह निजी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लैंगर इस तरह के इंसान हैं।"

ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस यह दो नाम हैं जो सूची से गायब हैं।
 

Advertisement

Advertisement