Advertisement

दूसरे वनडे मैच के लिए ख्वाजा की टीम में वापसी

वेलिंगटन, 5 फरवरी | न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आस्ट्रेलियाई टीम में वापस बुलाया गया है। तीन साल से एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे ख्वाजा का मानना

Advertisement
दूसरे वनडे मैच के लिए ख्वाजा की टीम में वापसी
दूसरे वनडे मैच के लिए ख्वाजा की टीम में वापसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2016 • 10:59 PM

वेलिंगटन, 5 फरवरी | न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आस्ट्रेलियाई टीम में वापस बुलाया गया है। तीन साल से एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे ख्वाजा का मानना है कि यह उनके लिए नई चुनौती है। एक वेबासाइट ने शुक्रवार को ख्वाजा के हवाले से लिखा, "यह मेरे लिए एक नई चुनौती है। मैंने जो अतीत में किया था उसका मेरे आने वाले कल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ऐसी मैं उम्मीद करता हूं। अतीत जा चुका है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं हमेशा रन करूंगा। मैं कोशिश करूंगा और टीम में अपना भरपूर योगदान दूंगा।"

ख्वाजा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अपनी अच्छी फॉर्म को दूसरे वनडे में जारी रख पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, "हालात अलग हैं, टीम भी अलग है। मैं फॉर्म में ज्यादा विश्वास नहीं रखता इसलिए मैं वहां जाऊंगा और खेलूंगा।"

ख्वाजा ने कहा कि न्यूजीलैंड इस समय काफी अच्छा खेल रही है उसे हराने के लिए आस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा। उन्होंने कहा, "वह एकदिवसीय मैचों की काफी अच्छी टीम है। उन्होंने विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। घर में वह शानदार खेलते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2016 • 10:59 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement