नई दिल्ली, 2 नवंबर (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के अपने पहले मुकाबले के दूसरे दिन गोवा के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। शुक्रवार को गोवा के विरुद्ध उत्तर प्रदेश ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। कानपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए 152 के स्कोर के जवाब में उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं।
उत्तर प्रदेश के लिए समर्थ सिंह ने 126 रन बनाए जबकि कप्तान अक्शदीप नाथ 155 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा माधव कौशिक ने भी 92 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
रांची में खेले जा रहे एक अन्य ग्रुप मैच की पहली पारी में झारखंड ने अंकुल रॉय के 80 रनों की पारी की बदौलत 344 रन बनाए। जबाव में असम की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। पहली पारी में असम के लिए मुख्तार हुसैन ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए।