विराट कोहली 0 पर हुए आउट तो उत्तराखंड पुलिस ने लिए मज़े, मीम बनाकर किया सोशल मीडिया पर ट्रोल
इंग्लैंड की टीम ने भारत को अहमदाबाद में खेले गए पहले टी-20 में 8 विकेट से हराकर पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।वहीं, अगर भारत की नाकामी की सबसे बड़ी वजह देखी जाए तो
इंग्लैंड की टीम ने भारत को अहमदाबाद में खेले गए पहले टी-20 में 8 विकेट से हराकर पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।वहीं, अगर भारत की नाकामी की सबसे बड़ी वजह देखी जाए तो कप्तान विराट कोहली के बल्ले का ना चलना लगातार मुसीबत बनता जा रहा है।
विराट पहले टी-20 में भी बिना खाता खोले आउट हो गए जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी कड़ी में जहां कई क्रिकेट फैंस अपना गुस्सा कप्तान कोहली पर निकाल रहे हैं, वहीं अब उत्तराखंड पुलिस ने भी कप्तान विराट कोहली के मजे लेने की कोशिश की है।
Trending
उत्तराखंड पुलिस ने भारतीय कप्तान कोहली के आउट होने के बाद एक मीम शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस मीम में उत्तराखंड पुलिस ने एक जरूरी संदेश देने की कोशिश की है।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कोहली की 0 पर आउट होते हुए की तस्वीर शेयर की और इसके साथ लिखा " सिर्फ हेलमेट पहनना ही काफी नहीं है। बल्कि होशो हवास से गाड़ी चलाना भी जरूरी है वर्ना आप भी विराट कोहली की तरह शून्य पर आउट हो सकते हैं।'
हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है!
पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है,
वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं. #INDvEND #ViratKohli pic.twitter.com/l66KD4NMdG— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 12, 2021इस मीम को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अगले मैच में अपने बल्ले से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर पाते हैं या नहीं।