Cricket Image for विराट कोहली हुए 0 पर हुए आउट तो उत्तराखंड पुलिस ने लिए मज़े, मीम बनाकर किया सोशल म (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड की टीम ने भारत को अहमदाबाद में खेले गए पहले टी-20 में 8 विकेट से हराकर पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।वहीं, अगर भारत की नाकामी की सबसे बड़ी वजह देखी जाए तो कप्तान विराट कोहली के बल्ले का ना चलना लगातार मुसीबत बनता जा रहा है।
विराट पहले टी-20 में भी बिना खाता खोले आउट हो गए जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी कड़ी में जहां कई क्रिकेट फैंस अपना गुस्सा कप्तान कोहली पर निकाल रहे हैं, वहीं अब उत्तराखंड पुलिस ने भी कप्तान विराट कोहली के मजे लेने की कोशिश की है।
उत्तराखंड पुलिस ने भारतीय कप्तान कोहली के आउट होने के बाद एक मीम शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस मीम में उत्तराखंड पुलिस ने एक जरूरी संदेश देने की कोशिश की है।