भारत की अंडर-19 टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बुधवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में दूसरे यूथ वनडे में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। 14 साल के सूर्यवंशी ने 68 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सूर्यवंशी ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह यूथ वनडे करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने उनमुक्त चंद को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूथ वनडे में 21 पारियों मे 38 छक्के जड़े। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ पारी में पांचवां छक्का जड़कर यह कार्तिमान अपने नाम किया और उन्होंने सिर्फ 10 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
HISTORY CREATED BY 14-YEAR-OLD VAIBHAV SURYAVANSHI.
— All Cricket Records (@Cric_records45) September 24, 2025
Most Sixes in Youth ODIs
41* – Vaibhav Suryavanshi (10 Inns)
38 – Unmukt Chand (21 Inns)
35 – Zawad Abrar (22 Inns)
31 – Shahzaib Khan (24 Inns)
30 – Yashasvi Jaiswal (27 Inns)
30 – Towhid Hridoy (45… pic.twitter.com/w6RDcIBytO
सूर्यवंशी ने पहले वनडे मैच में में 22 गेंदों में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, उस मैच में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।