Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शुक्रवार, 14 नवंबर को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में यूएई (IND-A vs UAE) के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का खास टी20 रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया-ए के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों पर 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 343.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इसी के साथ अब वो बतौर भारतीय टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 32 गेंदों में ये कारनामा करके ऋषभ पंत की बराबरी की है जिन्होंने साल 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टी20 मैच में 32 गेंदों पर शतक जड़ा था। बात करें अगर रोहित शर्मा की तो वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 बॉल में टी20 सेंचुरी ठोकी थी।