Fastest Century In U19 And Youth ODIs: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार (5 जुलाई) को इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वॉर्सेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में हुए चौथे यूथ वनडे मैच के दौरान तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। सूर्यवंशी ने 183.33 की स्ट्राईक रेट से 78 गेंदों में 143 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के जड़े।
सूर्यवंशी ने इस पारी के दौरान 52 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने यूथ वनडे मैच में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें की यूथ टेस्ट मैच में भी सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी सूर्यवंशी के नाम ही दर्ज है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में सूर्यवंशी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उनके बल्ले से चार पारियों में 80.50 की औसत से 322 रन आए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर हैं।
runs
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
deliveries
fours
Sixes
14-year old Vaibhav Suryavanshi registered a century off just 52 deliveries, the fastest in U19 and Youth ODIs
Scorecard - https://t.co/1UbUq20eKD#TeamIndia pic.twitter.com/ymXf3Ycmqr