Advertisement

WATCH: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने बनाया एक औऱ World Record, 23 चौके-छक्के जड़कर जड़ा सबसे तेज शतक

Fastest Century In U19 And Youth ODIs: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार (5 जुलाई) को इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वॉर्सेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में हुए चौथे यूथ वनडे मैच के...

Advertisement
WATCH: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने बनाया एक औऱ World Record, 23 चौके-छक्के जड़कर जड़ा सबसे तेज
WATCH: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने बनाया एक औऱ World Record, 23 चौके-छक्के जड़कर जड़ा सबसे तेज (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2025 • 09:36 AM

Fastest Century In U19 And Youth ODIs: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार (5 जुलाई) को इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वॉर्सेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में हुए चौथे यूथ वनडे मैच के दौरान तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। सूर्यवंशी ने 183.33 की स्ट्राईक रेट से 78 गेंदों में 143 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के जड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2025 • 09:36 AM

सूर्यवंशी ने इस पारी के दौरान 52 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने यूथ वनडे मैच में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें की यूथ टेस्ट मैच में भी सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी सूर्यवंशी के नाम ही दर्ज है। 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में सूर्यवंशी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उनके बल्ले से चार पारियों में 80.50 की औसत से 322 रन आए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 55 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन का विशाल स्कोर बनाया। सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा ने 121 गेंदों में 129 रन की पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवर में 308 रनों पर ऑलआउट हो गई। रॉकी फ्लिंटॉफ ने शानदार शतक जड़ते हुए 107 रन बनाए। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज बेन डॉकिन्स ने 67 रन और जोसेफ मूर्स ने 52 रन की पारी खेली। 

Advertisement
Advertisement