आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए धमाल मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खत्म होने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इंग्लैंड दौरे से पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास मैच में सूर्यवंशी ने मात्र 90 गेंदों पर 190 रन बनाकर एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
सोशल मीडिया पर उनकी 190 रनों की पारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनकी प्रैक्टिस मैच में ये पारी देखने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वो भारतीय क्रिकेट में अगले सुपरस्टार बन सकते हैं इसलिए उन्हें जल्दी से फास्ट्रैक करके भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
14 वर्षीय इस खिलाड़ी को आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया है और वो 24 जून से 23 जुलाई के बीच इंग्लैंड में पांच वनडे मैच और एक अभ्यास मैच खेलेंगे। वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने इस साल राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ़ अपना आईपीएल डेब्यू किया और टूर्नामेंट में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा।
VAIBHAV SURYAVANSHI SMASHED 190 RUNS IN THE PRACTICE MATCH DURING INDIA U-19 CAMP pic.twitter.com/oB7xIAZvmb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025