Value my opportunity, says India opener KL Rahul ()
कोलंबो, 3 अगस्त (CRICKETNMORE)| चोट और फिर बुखार से उबरने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि वह खुद को मिले मौकों को अहमियत को समझते हैं। राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए 82 गेंदों में 57 रनों का पारी खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का लगातार छठा अर्धशतक था। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ और राहुल द्रविड़ ने ऐसा किया था।
राहुल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "मैं कई बार चोटिल हो चुका हूं, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है, लेकिन जब भी वापसी की है मजबूती से की है। मैंने मिले मौकों की अहमियत समझना सीखा है।"ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS