27 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरूण आरोन को लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपने साख जोड़ा है। वह 2018 सीजन के शुरुआती मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। वरूण को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद अब्बास की जगह टीम में शामिल किया गया है। अब्बास पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने के चलते मौजूद नहीं हैं। बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
वह इससे पहले साल 2014 में डरहम की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वरूण ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 9 वनडे में 11 विकेट औऱ 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। वह साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैंगलोर टेस्च मैच के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।