ग्लैन मैकग्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेंगे वरूण आरोन
एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के मार्गदर्शन में
नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.) । एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के मार्गदर्शन में भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन दस दिन तक प्रशिक्षण लेंगे। बीसीसीआई ने एमआरएफ के साथ करार के तहत प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाजों के लिये 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया है। इसमें आरोन भी मैकग्रा के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारेंगे।
आरोन के अलावा ईश्वर पांडे और अशोक डिंडा भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इनके अलावा मुंबई के तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर, राजस्थान के दीपक चहार, झारचांड के राहुल शुक्ला, रेलवे के अनुरीत सिंह, अंडर 19 तेज गेंदबाज सी मिलिंद, बंगाल के वीर प्रताप सिंह, उत्तरप्रदेश के अंकित राजपूत भी इसका हिस्सा होंगे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द