IPL 2022: वरुण चक्रवर्ती ने बल्लेबाजी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कोई नंबर 11 का बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पुछल्ले बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) बुधवार (30 अक्टूबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में नाबाद पवेलियन लौटे। नंबर 11...
IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पुछल्ले बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) बुधवार (30 अक्टूबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में नाबाद पवेलियन लौटे। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे वरुण ने 16 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से नाबाद 10 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वरुण नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते गुए एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों का सामना किया था। मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2021 में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंद खेली थी।
Trending
Most balls faced by a No.11 in IPL innings:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 30, 2022
16 - CV Varun v RCB today
15 - Ishant Sharma v CSK, 2010
14 - Mohammed Siraj v CSK, 2021#IPL2022 #KKRvsRCB
पहली बार हुआ ऐसा
वरुण के अलावा उमेश यादव ने 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज ने दहाईं का आंकड़ा छूआ है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि उमेश और वरुण ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 27 रन जोड़े, जिसकी बदौलत कोलकाता ने 18.5 ओवरों में 128 रन बनाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली।