Advertisement
Advertisement
Advertisement

'इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर वरुण चक्रवर्ती की दो टूक, बोले- 'रोना बंद करें बॉलर'

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इम्पैक्ट प्लेयर पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि बॉलर्स को इस नियम पर रोना बंद करना चाहिए।

Advertisement
'इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर वरुण चक्रवर्ती की दो टूक, बोले- 'रोना बंद करें बॉलर'
'इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर वरुण चक्रवर्ती की दो टूक, बोले- 'रोना बंद करें बॉलर' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 30, 2024 • 11:54 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। केकेआर की इस जीत में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाते हुए 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 30, 2024 • 11:54 AM

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए चक्रवर्ती ने कई सवालों के जवाब दिए और इस दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में भी उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि बाकी गेंदबाजों को इसके बारे में रोना बंद करना चाहिए। इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के मोहम्मद सिराज और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य कई खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर के इस नियम को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी।

Trending

अब वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद इस नियम पर अपना रुख साफ कर दिया और बोला कि गेंदबाजों को चैलेंज के लिए तैयार रहना चाहिए। चक्रवर्ती ने कहा, "कहीं न कहीं हमें ये स्वीकार करना होगा कि ये आईपीएल अलग है और हमें आगे बढ़ना होगा। इम्पैक्ट प्लेयर पिछले सीजन में था, मुख्य बात ये है कि टीमों ने इस सीजन में इसका बेहतर इस्तेमाल किया है। वो पहले से ही चार्ज करना चाहते हैं, चाहे गेंदबाज कितना भी रोएं, आपको चुनौती स्वीकार करनी होगी।'' 

Also Read: Live Score

स्पिनर ने आगे कहा, "दूसरी पारी में विकेट काफी शांत हो गए हैं। निश्चित रूप से, पहली पारी में गेंदबाजी करना अच्छा था, पिच भी थोड़ी मददगार थी। ये पिच थोड़ी अधिक टर्निंग थी, अन्य मैचों में इससे इतनी मदद नहीं मिल रही थी। आखिरी मैच में हार बहुत कठिन था। हमने प्रबंधन, गेंदबाजी कोच के साथ बातचीत की। शाहरुख खान कल मेरे पास आए और मुझसे व्यक्तिगत रूप से बात की, उन्होंने कहा, 'आईपीएल में जो कुछ भी हो रहा है, उसे व्यक्तिगत रूप से ना लें।' खुद पर संदेह न करें।''

Advertisement

Advertisement