कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। केकेआर की इस जीत में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाते हुए 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए चक्रवर्ती ने कई सवालों के जवाब दिए और इस दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में भी उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि बाकी गेंदबाजों को इसके बारे में रोना बंद करना चाहिए। इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के मोहम्मद सिराज और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य कई खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर के इस नियम को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी।
अब वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद इस नियम पर अपना रुख साफ कर दिया और बोला कि गेंदबाजों को चैलेंज के लिए तैयार रहना चाहिए। चक्रवर्ती ने कहा, "कहीं न कहीं हमें ये स्वीकार करना होगा कि ये आईपीएल अलग है और हमें आगे बढ़ना होगा। इम्पैक्ट प्लेयर पिछले सीजन में था, मुख्य बात ये है कि टीमों ने इस सीजन में इसका बेहतर इस्तेमाल किया है। वो पहले से ही चार्ज करना चाहते हैं, चाहे गेंदबाज कितना भी रोएं, आपको चुनौती स्वीकार करनी होगी।''