Varun Chakravarthy Dream T20 Team: भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी ड्रीम टी20 टीम का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने भारत के सिर्फ और सिर्फ तीन खिलाड़ी शामिल किए हैं जिनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो वरुण चक्रवर्ती के साथ खूब सारी बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच अश्विन ने वरुण को अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनने को कहा जिसे चुनते हुए भारतीय मिस्ट्री स्पिनर ने देश के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल किए। बता दें कि इस टीम में वरुण चक्रवर्ती उन्हीं खिलाड़ियों को चुने सकते थे जिनके साथ वो क्रिकेट खेले हैं।
अपनी ड्रीम टी20 टीम चुनते हुए वरुण चक्रवर्ती बोले, 'जोस बटलर और ट्रेविस हेड मेरी टीम के ओपनर होंगे और नंबर-3 पर सूर्यकुमार, नंबर-4 पर निकोलस पूरन, नंबर-5 पर हेनरिक क्लासेन हैं। नंबर-6 हार्दिक पांड्या हैं, नंबर-7 आंद्रे रसेल और नंबर-8 सुनील नारायण हैं। नंबर-9 पर राशिद खान, नंबर-10 जसप्रीत बुमराह और नंबर-11 पर मशीथा पथिराना हैं।'
VARUN CHAKARAVARTHY PICKS HIS DREAM T20 11
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2025
[Rule - Players he has played with] pic.twitter.com/TaMwAYtuw9