मैनचेस्टर/नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के धकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ठंडे पड़ रहे जडेजा और एंडरसन विवाद को फिर से हवा देने की कोशिश की है। वॉन ने एंडरसन के अनौतिक बर्ताव की निंदा करने के बजाए उसे भारत के खिलाफ ऐसी निन्दनीय बर्ताव को जारी रखने का सुझाव दिया है। साथ ही एंडरसन को सीख दी है कि वो ऐसे अपनी आक्रामक्ता जारी रखे की भारत को शिकायत का बहाना भी ना मिल पाये ।
विदित हो कि एंडरसन को जडेजा को धक्का देने के मामले में आईसीसी न्यायिक आयोग ने निर्दोष करार दिया था । इस मामले में बीसीसीआई की समीक्षा की अपील भी नामंजूर कर दी गयी है । वॉन ने ऐसे में एंडरसन को सलाह दी है कि उसे मैदान पर अपने शब्दों में चयन में सतर्क रहना होगा ।
वॉन ने टेलीग्राफ में कॉलम में लिखा, जिम्मी को ओल्ड ट्रैफर्ड में भी छींटाकशी जारी रखनी चाहिए, लेकिन भारत को फिर से रिपोर्ट करने का कोई बहाना नहीं देना चाहिए। वह इंग्लैंड के लिये श्रृंखला जीत रहा है और दोनों टीमों के बीच राजनीतिक तनाव काफी बढ़ गया है इसलिए यदि वह फिर से किसी अनावश्यक विवाद में फंसता है तो इससे वह कमजोर पड़ जाएगा।