Advertisement
Advertisement
Advertisement

वॉन का विवादित बयान, कहा भारत के खिलाफ अनैतिक बर्ताव जारी रखे एंडरसन

इंग्लैंड के धकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ठंडे पड़ रहे जडेजा

Advertisement
Michael Vaughan
Michael Vaughan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मैनचेस्टर/नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के धकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ठंडे पड़ रहे जडेजा और एंडरसन विवाद को फिर से हवा देने की कोशिश की है। वॉन ने एंडरसन के अनौतिक बर्ताव की निंदा करने के बजाए उसे भारत के खिलाफ ऐसी निन्दनीय बर्ताव को जारी रखने का सुझाव दिया है। साथ ही एंडरसन को सीख दी है कि वो ऐसे अपनी आक्रामक्ता जारी रखे की भारत को शिकायत का बहाना भी ना मिल पाये ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

विदित हो कि एंडरसन को जडेजा को धक्का देने के मामले में आईसीसी न्यायिक आयोग ने निर्दोष करार दिया था । इस मामले में बीसीसीआई की समीक्षा की अपील भी नामंजूर कर दी गयी है । वॉन ने ऐसे में एंडरसन को सलाह दी है कि उसे मैदान पर अपने शब्दों में चयन में सतर्क रहना होगा ।

Trending

वॉन ने टेलीग्राफ में कॉलम में लिखा, जिम्मी को ओल्ड ट्रैफर्ड में भी छींटाकशी जारी रखनी चाहिए, लेकिन भारत को फिर से रिपोर्ट करने का कोई बहाना नहीं देना चाहिए। वह इंग्लैंड के लिये श्रृंखला जीत रहा है और दोनों टीमों के बीच राजनीतिक तनाव काफी बढ़ गया है इसलिए यदि वह फिर से किसी अनावश्यक विवाद में फंसता है तो इससे वह कमजोर पड़ जाएगा।

वॉन ने कहा, जब आप माइकल क्लार्क का पिछले साल ब्रिस्बेन में जेम्स एंडरसन को की गयी टिप्पणी सुनते हो या फिर जिम्मी महेंद्र सिंह धौनी को मोटा कह दे तो फिर अंपायर हस्तक्षेप करते हैं। जिम्मी समझ जाएगा कि वह गलत है और वह इस तरह की शब्दों के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहेगा। उसके बच्चों छोटे हैं और वह नहीं चाहेगा कि वे भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों को पढ़े।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement