Trinbago Knight Riders vs St Lucia Zouks CPL 2020 Final (Image Credit: CPL Twitter)
कैरेबियन प्रीमियर लीग का 8वां सीजन अपने आखिरी चरण में है। 10 सितंबर(गुरुवार) को ब्रायन लारा स्टेडियम में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स(टीकेआर) तथा डैरेन सैमी की अगुवाई वाली सेंट लूसिया जॉक्स की टीम के बीच सीपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
एक दिलचस्प बात ये है की जिन दो टीमों ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है उसके मालिक भारतीय है। एक तरफ जहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मालिकाना हक मशहूर भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान के पास है तो वहीं सेंट लूसिया जॉक्स की टीम की मालकिन बेहतरीन भारतीय एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हैं।
दोनों टीम के बीच की इस मुकाबले को वीर औऱ राजा का मुकाबला कहा जा रहा है। बता दें कि 2004 में आई हिट फिल्म में शाहरुख ने वीर और प्रीति ने जारा का किरदान निभाया था।