Advertisement
Advertisement
Advertisement

Women's T20 Challenge 2020: वुमेंस के मिनी आईपीएल की आज होगी शुरूआत,मिताली- हरमनप्रीत की टीम में होगी टक्कर

यूएई में आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने बाद अब वुमेंस (महिलाओं) का मिनी आईपीएल यानी Women's T20 Challenge शुरू होने जा रही है। यह इस लीग का तीसरा संस्करण होगा और कुल मिलाकर केवल 4 मैच ही

Advertisement
Velocity and Supernovas kick off women's t20 challenge 2020
Velocity and Supernovas kick off women's t20 challenge 2020 (Image Credit: BCCI)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 04, 2020 • 12:33 PM

यूएई में आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने बाद अब वुमेंस (महिलाओं) का मिनी आईपीएल यानी Women's T20 Challenge शुरू होने जा रही है। यह इस लीग का तीसरा संस्करण होगा और कुल मिलाकर केवल 4 मैच ही खेले जाएंगे जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 04, 2020 • 12:33 PM

जो तीन टीमें इस टी-20 लीग में हिस्सा ले रही है उसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवा, मिताली राज की टीम वेलोसिटी और स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स शामिल है। 

Trending

लीग का पहला मुकाबला बुधवार को शारजाह के मैदान पर सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा और यह भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। पिछले साल भी इन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने मिताली राज की टीम को हरा दिया।

हालांकि इस बार कई विदेशी महिला खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले रही है जिसमें सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, नतालिया सीवर शामिल है। कुछ खिलाड़ी कोरोना को लेकर नहीं आ रही है और कुछ वर्तमान में चल रहे महिला बिग बैश लीग में खेलने के कारण यहां हिस्सा नहीं ले रही है।

Schedule Of Women's T20 Challenge:

सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी - 4 नवंबर (शाम 7:30 बजे)

वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स - 5 नवंबर(शाम 7:30 बजे)

ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवा- 7 नवंबर(शाम 7:30 बजे)

फाइनल मुकाबला - 9 नवंबर (शाम 7:30 बजे)

टीमें इस प्रकार हैं

सुपरनोवा टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप-कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीडीन, पूनम यादव, शकुरा सेलमैन, अरुंधति रेड्डी, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक

वेलोसिटी टीम: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुष्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिणी, लीघ कास्पेरेक, डेनियल व्याट, जहाँआरा आलम, एम अनघा, मेघना सिंह

ट्रेलब्लेज़र टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप- कप्तान), पुनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सलमा खातून , नट्टकन चतनम, डंड्रा डोटिन, काशवे गौतम

Advertisement

Advertisement