Velocity and Supernovas kick off women's t20 challenge 2020 (Image Credit: BCCI)
यूएई में आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने बाद अब वुमेंस (महिलाओं) का मिनी आईपीएल यानी Women's T20 Challenge शुरू होने जा रही है। यह इस लीग का तीसरा संस्करण होगा और कुल मिलाकर केवल 4 मैच ही खेले जाएंगे जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
जो तीन टीमें इस टी-20 लीग में हिस्सा ले रही है उसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवा, मिताली राज की टीम वेलोसिटी और स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स शामिल है।
लीग का पहला मुकाबला बुधवार को शारजाह के मैदान पर सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा और यह भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। पिछले साल भी इन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने मिताली राज की टीम को हरा दिया।