आईपीएल 2021 के ज़रिए टीम इंडिया में एंट्री मारने वाले केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। अय्यर ने अपना शानदार फॉर्म विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी जारी रखते हुए एक और धमाकेदार शतक जड़ दिया है।
अय्यर ने अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए रजनीकांत के जन्मदिन पर यानि 12 दिसंबर के दिन विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपना दूसरा शतक ठोक दिया। अय्यर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 113 गेंद पर 151 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले।
हालांकि, इस दौरान अय्यर ने जैसे ही 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया तो इस सेंचुरी का जश्न उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल में मनाया। इस जश्न का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
up & going strong! @ivenkyiyer2512 continues his superb run of form. #MPvUTCA #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/iiow2ATC2n
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 12, 2021